Search
Close this search box.

भाजपा की सदस्यता लेने की कोशिश कर रहे अखिलेश यादव:केशव मौर्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है:उप मुख्यमंत्री

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मझवा विधानसभा उपचुनाव के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सूर्य अस्त हो रहा है, उनका जहाज डूब रहा है इसलिए अखिलेश यादव बौखला गए है। अब अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लें परंतु इसके लिए उन्हें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना होगा और शर्त होगी कि कोई गुंडा, भ्रष्टाचारी व माफिया साथ में नहीं लिया जाएगा।


प्रदेश में उप चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते-आते राजनीतिक सर गर्मी बढ़ती जा रही है। जनपद में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया था तो आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। वह मंच से जनता को संबोधित करने के साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप कमल के फूल को जिताएं और हम क्षेत्र को कमल सा खिला देंगे।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो चुकी है और वह पार्टी समाप्त हो रही है सपा का सूर्य अस्त हो रहा है उनका जहाज डूब रहा है अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा की सदस्यता लें परंतु मैंने उनसे बोला है इसके लिए उन्हें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना होगा भाजपा में शामिल होने की शर्त होगी कि उनके साथ कोई गुंडा भ्रष्टाचारी माफिया नहीं लिया जाएगा।

समाजवादी पार्टी का ना तो वर्तमान है ना भविष्य वह समाज समाप्त के बाद भी पार्टी बन चुकी है प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर कोई आंदोलन इस समय नहीं है सपा के समय का भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं हूं बिना पैसे के किसी को नौकरी नहीं मिलती थी भाजपा के शासन में पूरी पारदर्शी के तरीके से बगैर 01 रुपया दिए लोगों को नौकरी मिल रही है । युवाओं के उज्जवल भविष्य के साथ हम खिलवाड़ नहीं कर सकते उनके उज्जवल भविष्य की हम कामना अवश्य करते हैं।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat