Search
Close this search box.

बच्चो को भिक्षा नही शिक्षा दें,बाल श्रम न कराये:जिला बाल संरक्षण इकाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश सरकार ने बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति उन्नमूलन अभियान चलाकर बच्चों के जीवन को संवारने का सराहनीय पहल किया है। जिसको सफल बनाने के लिए जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के क्रम में थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त टीम द्वारा थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत महुआरी,तेन्दू कस्बा, सहित विभिन्न स्थानों पर मानव तस्करी एवं बाल भिक्षावृत्ति,बाल श्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। बाल श्रमिकों को विभिन्न कार्य में नियोजित नहीं करने से संबंधित जन जागरूकता के लिए संयुक्त टीम द्वारा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। सभी दुकानदारों से बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं करने की शपथ ली। दुकानदार एवं नियोजक को यह निर्देश दिया कि वह अपनी दुकान-होटल में किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करें तथा प्रतिष्ठान में बाल श्रम मुक्त होने का बोर्ड लगाएंगे

इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों की खोज की जा रही है जो मजबूरीवश या किसी अन्य कारणों से सड़क पर भीख मांग रहे हैं या किसी दुकान व अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान में मजदूरी कर रहे हैं। यह भी बताया गया कि संयुक्त टीम द्वारा आम जन-मानस को जागरुक किया जा रहा हैं कि बच्चों को भिक्षा नही शिक्षा दें एवं बाल श्रम न कराए।

सीमा शर्मा द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर काल करके जानकारी लिया जा सकता हैं।


टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सीमा शर्मा, सुपर वाइजर सत्यम चौरसिया, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat