Search
Close this search box.

यू ट्यूब पर देखा नकली नोट छापने का तरीका, दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

मिनरल वाटर का विज्ञापन छापने का करते है काम

कोन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ से गुरुवार की शाम दस हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से मिर्जापुर के निवासी है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मुखबिर द्वारा लगातार सूचना मिल रही थी कि रामगढ़ बाजार में कुछ लोगो के द्वारा नकली नोट चलाया जा रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम बनाकर गुरुवार को क्षेत्र में भ्रमण और चेकिंग की जा रही थी। उसी बीच रामगढ़ इंडियन बैंक के सामने चेकिंग के दौरान एक दुकानदार को नकली नोट देकर समान खरीदने तथा दोनों व्यक्तियों के भागते समय पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनके पास से 20 पांच सौ के नकली नोट तथा नोट छापने में प्रयोग होने वाले उपकरण लैपटाप व प्रिंटर और 27 स्टाम्प पेपर बरामद हुआ।  जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए थाने ले आया गया।

पुलिस ने प्रमोद मिश्रा पुत्र स्व.प्रभु नारायण मिश्र निवासी मलाधपुर थाना चिल्ह जनपद मिर्जापुर वर्तमान पता प्रकाश अम्बेडकर का मकान वार्ड न. 4 चुर्क बाजार पुलिस चौकी चूर्क थाना राबर्ट्सगंज और सतीश राय पुत्र स्व.परमहंस राय निवासी नौगरहा पचौरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर के निवासी को गिरफ्तार किया है।

उक्त दोनों ने पूछताछ में बताया है कि हम लोग मिनरल वाटर का एड छापने का काम करते है तथा यू ट्यूब पर नकली नोट छापने का तरीका देखकर उसी अनुसार नकली नोट छापकर अब तक कुल 30 हजार रुपया मार्केट में चला चुके है और पैसा कमाने के उद्देश्य से हम लोग 10 हजार रुपए की नोट छापकर मार्केट में चलाने आए हुए थे।

वही आगे थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat