Search
Close this search box.

महंगाई का असर: चोरो ने सब्जी की दुकान में किया चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक कुमार

एक कैरट टमाटर, एक बोरी प्याज, 5 किलो लहसुन , 5 किलो करेला और अदरक चोरी हुआ

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब व हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां चोरो ने सोने चांदी की दुकानों को छोड़कर सब्जी की दुकान को निशाना बनाया है। इसके पीछे सब्ज़ियों पर छाई महगाई बताई जा रही है। पीड़ित महिला दुकानदार जब थाने इसकी शिकायत लेकर गई तो पुलिस ने दो टूक जवाब दिया,कहा कि दुकान की रखवाली खुद करो, महिला का कहना है कि जब चोर सब्जी नहीं छोड़ रहे हैं तो वहां हमारी हिफाजत कौन करेगा।

घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के तिलहपुर चौकी के बगल की है जहां पर सुमन देवी नाम की महिला प्रयागराज कौशाम्बी मार्ग के किनारे अस्थाई सब्जी की दुकान चलाती है। सुमन का कहना है कि पति कुछ दिन पहले उसे छोड़कर चला गया। आप सुमन इसी दुकान से अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करती है।

बीती रात चोरों ने सुमन देवी की सब्जी दुकान से 1 कैरेट टमाटर, एक बोरी प्याज, 5 किलो लहसुन, 5 किलो करेला और अदरक चोरी कर ले गये। पीड़िता ने बताया कि दुकान में सब्जी साहूकार से कर्जा लेकर लायी थी, अब वह परेशान है की वो अब 3 बच्चो का भरण पोषण कैसे करेगी। परेशान महिला जब इसकी शिकायत लेकर थाने गयी तो पुलिस वालों ने कहा कि दुकान में एक लोग को सोना चाहिए तो पीड़िता ने बताया कि हमारे घर मे कोई मर्द नही है। हम कैसे दुकान में सोए। अगर हम दुकान में सो भी जाए तो रात में अगर 10 लोग आ जाए और मेरे साथ गलत करे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

वही चोरी की यह घटना लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे सब्जी में छाई महंगाई को दोष दे रहे है। वहीं कुछ लोग इसे पुलिस की उदासीनता बता रहे है। लोगों का मानना है कि बेखौफ चोर चौकी से चंद कदम दूरी पर घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दी है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat