धरीज
गाजियाबाद। जनपद में दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेस पर क्रोसिन पब्लिक क्षेत्र के पास मांस से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। हिंदू रक्षाबंधन गाजियाबाद देहात के अध्यक्ष राजकुमार और हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने हाईवे जाम किया। राजकुमार का कहना है कि यह गाड़ी डासना से लोड होकर आ रही थी जिसकी सूचना हमें मिली हमारे कुछ कार्यकर्ता ने एबीईस कालेज के पास इसे रोकने की कोशिश की पर ड्राइवर ने हमारे कार्यकर्ता पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और वहां से भाग निकला हमारे कार्यकर्ता गाड़ी का पीछा करते रहे और गाड़ी सेन बिहार के पास ओवर स्पीड होने के कारण पलट गई जिससे पूरी सड़क पर मांस बिखर गया और वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।
इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची और मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए मांस को दूसरी गाड़ी में लोड कर डॉक्टर के पास चेक करने के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है की मांस किस पशु का है। और हाईवे को खुलवाया और सभी हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता लोगों को समझ कर मामले को शांत किया।