राजन
सूचना पर मौके पर पहुंची थाना प्रभारी सीमा सिंह ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
मिर्जापुर। जनपद में चिल्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर मझिगवा गांव के पास मंगलवार की सुबह 06 बजे रोड किनारे मिली नवजात बच्ची। सूचना पर पहुंची पुलिस नवजात बच्ची को उठाकर एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर मझिगवां गांव के पास मंगलवार की सुबह 06 बजे रोड किनारे एक नवजात बच्ची रोती हुई राहगीरों को दिखाई दी राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 व थाना प्रभारी सीमा सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसका उपचार चल रहा है। नवजात बच्ची मिलने की तरह-तरह की चर्चा क्षेत्र में हो रही है।