सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के नारायणपुर – हाथीनाला स्टेट हाइवे स्थित डाला चढ़ाई के पास ट्रक व पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गया जिसमें पिकअप सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य मार्ग 5 ए के तेलगुड़वा से डाला की तरफ जा रही ट्रक डाला चढ़ाई स्थित डिवाइडर कटिंग से दूसरी लेन के लिए घूम रही थी कि उसी दौरान रेणुकूट से चोपन की तरफ जा रही पिकअप अचानक डिवाइडर कटिंग से मुड़ रहें ट्रक में अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें पिकअप सवार चालक संजय गुप्ता पुत्र बाबूलाल 28 वर्ष निवासी थाना अनपरा व प्रदीप कुमार घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंचे पीआरवी डायल 112 पुलिस द्वारा इलाज के लिए भेज दिया गया।
घायल संजय गुप्ता ने बताया कि रेणुकुट रेलवे मार्ग के निर्माण कार्य में लगी पिकअप डीजल लेने चोपन जा रही की अचानक ट्रक से टकरा जाने के कारण दुर्घटना हो गई।
वही घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी डाला शिवकुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को किनारे कराते हुए यातायात को बहाल कराया।