



अरविन्द दुबे
“मुख्य मार्ग पर जाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर छुड़वाया“
चोपन (सोनभद्र)। रेलवे प्रशासन की तानाशाही रवैया के खिलाफ सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार को मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। रेलवे प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को उनकी दुकानें हटाने के लिए मजबूर किया, जिससे वे खफा हो गए और जाम लगा दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को समझा-बुझाकर छुड़वाया। इस मामले में तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि रेलवे के अधिकारी उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बाद ही निष्कर्ष निकालेंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन मनमानी तरीके से नोटिस जारी कर रहा है और संयुक्त सीमाकंन नहीं कर पाया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।