मां वैष्णो देवी धाम में हुआ भव्य प्रसाद वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- बसंत पंचमी पर मां वैष्णो देवी धाम डाला में भंडारे का कराया गया आयोजन

सोनभद्र। मां वैष्णो देवी शक्ति पीठ धाम डाला में बसंत पंचमी की शुभ अवसर पर हजारों भक्तों व पर्यटकों ने दर्शन- पूजन किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने हवन पूजन कर मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन कराया।
इस दौरान खीर, सब्जी पुड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सुख शांति के लिए ये सब आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें जो सुख की अनुभूति होती है वो किसी और काम नहीं होती है। भंडारे में मुख्य रूप से जगदीश बंसल, राजेंद्र गर्ग, अनिल जिंदल, राजकुमार गोयल, जगमंदर अग्रवाल, राजू जिंदल ,रोशनी अग्रवाल, सोनिया जिंदल, अमित, सुमित, नमित, रोहन, शानू, राहुल, रिंकू, वैशाली, सीमा, नेहा, कुहू सहित भारी संख्या में श्रद्धालूगण उपस्थित हैं।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?