हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद राम सकल व जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह , मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी , जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से किया गया।तत्पश्चात समस्त अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस उत्सव कार्यक्रम में एक तरफ कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिवार की छात्राओं के द्वारा सुंदर स्वागत गीत ,सरस्वती वंदना सहित हर हर शंभू के मनमोहक नृत्य व गीत के कार्यक्रमों ने समां बाधा।

वही वक्ताओं की कड़ी में एसआरजी संजय मिश्र व एआरपी हृदेश कुमार सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के उद्देश्यों , प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयासों सहित स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम तो आंगनबाड़ी केन्द्रो में दी जा रही है बच्चों को तकनीकी शिक्षा के विविध आयामों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय तेलजर विकास खण्ड म्योरपुर के शिक्षक शंभू नाथ द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के मन, विचार व कल्पनाओं पर आधारित पुस्तक किंचित बालमन का विमोचन सांसद सहित समस्त गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अन्य प्रस्तुतियों में विकासखंड नगवा एवं रॉबर्ट्सगंज की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों , शिक्षिकाओं व एआरपी संजय जायसवाल के द्वारा एक सुंदर नाटक की प्रस्तुति व वंडर बॉक्स की तकनीकी प्रस्तुति शिक्षिका बीना रानी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।


उद्बबोधन सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगवां द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 व स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम सहित आयु वर्ग 3 से 6 वर्ष के बच्चों के तकनीकी पूर्ण पठन-पाठन पर विचार रखें वही दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी बभनी पी० एस० राम द्वारा सुंदर गतिविधियों और गीत की प्रस्तुति की गई। संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक व जिला समन्वयक ( प्रशिक्षण ) जय किशोर वर्मा द्वारा जनपद को निपुण जनपद बनाए जाने संदर्भित समीक्षात्मक व्याख्या करते हुए अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु शिक्षक, शिक्षिकाओं अभिभावकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आवाहन किया।


आज के आयोजन में सभी विकासखण्डों से नोडल शिक्षक ,नोडल शिक्षक संकुल ,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित दो निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। आज के आयोजन में समस्त विकास खण्डों के आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी गण, डायट प्रवक्ता गणों, डीसी, एमडीएम व बालिका शिक्षा , कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिवार की शिक्षिकाये , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के समापन सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सकुशल रूप में पूर्ण कराने हेतु समस्त जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?