



अमित मिश्रा
सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठुकराई पुरवा अकड़ी पर रविवार को दोपहर लगभग 3:40 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालर थाना राजगढ़, जिला मिरजापुर के निवासी रामनारायण कोल (52) पुत्र डंगर कोल की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बैठी उनकी बेटी पायल (18) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दूसरी मोटरसाइकिल खैरपुर की ओर से आ रही थी, जिसे चला रहे सुबास यादव (30) पुत्र बालेश्वर यादव को गंभीर चोटें आईं। उनके साथ बैठे चचेरे भाई मनोज यादव (25) पुत्र रामबली यादव भी घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को निजी साधन से वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचाया। सूचना मिलने पर करमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना से इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।