



अमित मिश्रा
पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने की दी अनुमति
सोनभद(उत्तर प्रदेश)। जनपद में एनसीएल खड़िया कोयला परियोजना में काम कर रही निजी कंपनी कलिंगा में संविदा की नियमानुसार नौकरी देने के सवाल पर सोनांचल संघर्ष वाहिनी द्वारा खड़िया कोयला परियोजना के जीएम को ज्ञापन देने के सवाल पर अयोजित शक्तिनगर बस स्टैंड से जीएम गेट तक की पद यात्रा और ज्ञापन देने के कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दिया है।
सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में उक्त आंदोलन के बाबत मुलाकात किया जिसमें पुलिस अधीक्षक का कहना था कि औद्योगिक क्षेत्र खड़िया कोयला परियोजना में पद यात्रा और ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी सकती, इसके लिए जिलाधिकारी को 30 अप्रैल को ज्ञापन दिए जाने की इजाजत दिया है।
जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जाने के बाद एनसीएल खड़िया कोयला परियोजना प्रबंधन और निजी कंपनी कलिंगा प्रबंधन की वार्ता,सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के साथ जिलाधिकारी की अगुआई में शीघ्र बुलाकर कराई जाएगी, और इस मामले का निस्तारण कराया जाएगा।
सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने खड़िया कोयला परियोजना में पद यात्रा कर ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है और 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कलिंगा कंपनी भर्ती घोटाले मामले में जांच कराने और नियमानुसार भर्ती किए जाने की मांग की जाएगी।