अमित मिश्रा
एसडीएम ने सुहानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत गुरुवार को उप जिलाधिकारी ओबरा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी सुहानी को एक दिन उप जिलाधिकारी बनाया। इस दौरान उप जिलाधिकारी बनी सुहानी ने बगैर किसी डर व झिझक के सरकारी कार्यो को बखूबी समझा और फरियादियो की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही सम्बंधित अधिकारियो उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।
बताते चले कि प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्रि के मिशन शक्ति के पांचवे चरण का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। जिसके तहत जनपद में कई बालिकाओ को एक दिन का थानाध्यक्ष , सीओ , बीएसए बनाया गया। इसके तहत बालिकाओ के अन्दर आत्मविश्वास जगाने और सशक्तिकरण की भावना जागृत करने का उद्देश्य है।
इस मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को ओबरा तहसील में उप जिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह की पहल पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिल्ली मारकुंडी की होनहार छात्रा कुमारी सुहानी को एक दिन का उप जिलाधिकारी बनाया गया। इस दौरान एक दिन की एसडीएम बनी सुहानी ने फरियादियों की समस्याओं को बखूबी सुना और निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
वही सुहानी ने कहा कि उसका लक्ष्य है कि भविष्य में अपनी मेहनत और लगन से इसी कुर्सी को स्थायी रूप से हासिल कर समाज की सेवा करना है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी बेटियों के जज्बे को सलाम करें जो अपने सपनो को साकार करने की राह पर हैं। समाज मे बेटियों को लेकर लोगो की धारणा बदली है लेकिन अभी और बदलाव की जरूरत है। इसके लिए सरकार मिशन शक्ति के तहत काम कर रही है, पर इसको सफल बनाने के लिये समाज के हर व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा।
इस अवसर पर तहसीलदार, कानूनगो , अमीन, अधिवक्तागण तथा क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे।







