घर के पास स्थित जंगल मे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव की घटना

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव में वृहस्पतिवार को एक युवक का घर से दो सौ मीटर दूर जंगल के किनारे नायलान की रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामधनी पुत्र जीतराज गोंड 35 वर्ष निवासी बरवाटोला का शव घर से दो सौ मीटर दूर जंगल के किनारे पेड़ से लटकता हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक दोपहर में खाना खाने के बाद वह घर से निकला था।जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो लोगों ने खोजना शुरू किया।करीब पांच से उसका दिमागी हालत भी ठीक नहीं था जिसके वजह से लोगों को और चिंता सता रही थी।लोग खोजते हुए जब जंगल की ओर बढ़े तो कुछ दूर एक पेड़ पर आदमी लटकता हुआ दिखाई दिया। नजदीक जाकर देखा तो रामधनी का शव लटक रहा था।जब घटना की खबर पत्नी और मां को लगी तो दोनों दहाड़ मारकर रोने लगी। मां नन्हकी देवी और पत्नी सुनीता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

वही घटना की सूचना लोगों ने तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?