Search
Close this search box.

छात्र-छात्राओं की आवाज बनेगा राष्ट्रीय छात्र संगठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0- नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी में की प्रेस वार्ता

0- स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों की मनमाना फीस पर जताई आपत्ति

0 -पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा हुई है फीस वृद्धि

सोनभद्र। शुक्रवार को राष्ट्रीय छात्र संगठन(N.S.U.I.) सोनभद्र के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता द्वारा राबर्ट्सगंज स्थित पीडब्ल्यूडी डागबंगला में एक प्रेस वार्ता किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि जनपद सोनभद्र के अंदर छात्र-छात्राओं का बहुत उत्पीड़न हो रहा है ,स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों की मनमाना फीस वृद्धि से अभिभावक त्रस्त है । गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिसका कारण यह हो रहा है कि कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने पर भी विवस है ।कांग्रेस पार्टी द्वारा शिक्षा के अधिकार(RTE) के तहत एक व्यवस्था बनाई गई थी कि गरीब छात्र-छात्राओं को भी अच्छे स्कूलों में शिक्षा मिल सके, लेकिन अगर देखा जाए तो जनपद में तमाम ऐसे स्कूल/ विद्यालय हैं जहां पर गरीब छात्र-छात्राओं के मुक्त शिक्षा को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है हम मांग करते हैं कि B.S.A./ D.I.O.S. के द्वारा स्कूलों/ विद्यालयों से उनके यहां मुफ्त शिक्षा में छात्र-छात्राओं की सूची मांग कर उन विद्यालयों का सही मापन देखा जाए। जिससे यह भी पता चल जाएगा कि जो बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं उनकी व्यवस्था कराई जा सके। राष्ट्रीय छात्र संगठन शुरू से ही छात्राओं/ नौजवानों की आवाज रहा है और आगे भी सभी के सहयोग से उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करेगा । प्रेस कॉन्फ्रेंस उपस्थित कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि संगठन में सभी का महत्व होता है संगठन सब के सहयोग से चलता है और कांग्रेस में एनएसयूआई प्राथमिक संगठन है यहीं से निकलकर बड़ी संख्या में नेता बनते हैं अंशु गुप्ता जी के आने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि जनपद सोनभद्र N.S.U.I. अपना एक मुकाम हासिल करेगी । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु), मनोज मिश्रा ,श्रीकांत मिश्रा, सूरज वर्मा, दयाराम प्रजापति, सुनील राम, चंद्रमणि ,दिनेश तिवारी,राज चौबे, सनी गुप्ता, संदीप मद्धेशिया, मोहित प्रजापति ,सुनील ,आशीष पटेल ,सत्यम पुरी, शिवांशु गोस्वामी, राहुल मद्धेशिया, आशीष,कौशल भारती के साथ दर्जनों छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
184
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat