Search
Close this search box.

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष बने नरेन्द्र गर्ग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

महामंत्री बने मनोज जालान व हिदायत उल्ला खां

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे व्यापारी

सोनभद्र(यूपी)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन के निर्देश पर  जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नव मनोनीत प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापारी नेता रतनलाल गर्ग के द्वारा जिला कार्यालय पर आहूत बैठक मे पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल द्वारा रतनलाल गर्ग को प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव रमेश सिंह, जिला अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, जिला महामंत्री मनोज जालान, हिदायतुल्ला खान को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया।


इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं संकल्प लेता हूं कि मैं व्यापारियों हितों के लिए आजीवन संघर्ष करता रहूंगा। जनपद मे आए दिन व्यापारियों के शोषण की खबरें प्राप्त हो रही है, त्यौहारो के सीजन में व्यापारियों का शोषण बढ़ जाता है उन्हें तमाम प्रकार से हैरान एवं परेशान किया जाता है। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराएगा।


इस अवसर पर अजीत सिंह भंडारी, विमल जालान, हिदायतुल्ला खान, मनीष खंडेवाल, प्रमोद गुप्ता, आसिफ, चंदन केसरी, अजहर खान आदि व्यापारी नेताओं ने नव नियुक्त पदाधिकारी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए बधाई दिया।

Leave a Comment

News Express Bharat
184
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat