राम मन्दिर परिसर पर नगर पंचायत ने जताया मालिकाना हक,स्थानीय लोगो ने किया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोहित

ब्रेकिंग…

ओबरा(सोनभद्र)। राम मंदिर के जमीन पर बगैर सूचना के कब्जा करने पहुंचे नगर पंचायत ईओ ।

भाजपा कार्यकर्ताओ व हिन्दू संगठनों का विरोध का सामना करना पड़ा ।

बैरंग वापस लौटे नगर पंचायत ईओ व कर्मचारी।

बगैर किसी कागजात के दावा ठोकने पर राम मंदिर कमेटी ने कागज मांगा तो बंगले झांकते नजर आए अधिशाषी अधिकारी।

राम मंदिर कमेटी पूरे कागजात के साथ मौके पर मौजूद थी।

भाजपा नेताओं व हिन्दू संगठनों का आरोप, सपा नेताओ इशारे पर कर रहे अधिशाषी अधिकारी कार्य

बगैर किसी नोटिस व दस्तावेज के दावा करने पहुंच गए नगर पंचायत ईओ।

ओबरा नगरवासियों का आरोप राम मंदिर प्रांगण पर कब्जा करना चाहती है नगर पंचायत।

नगर पंचायत ओबरा में गैर हिन्दू धर्म स्थलियों पर क्यों नहीं दावा करने गई।

सपा के वोट बैक खिसकने के डर से नगर पंचायत हिंदुओं के आस्था के साथ खेल रही है।

भाजपा कार्यकर्ताओ व हिन्दू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

ओबरा थाना क्षेत्र का मामला।

Leave a Comment