अमित मिश्रा
नगर के विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन को किया आमंत्रित
नगर के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से किया चर्चा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के विकास को लेकर पूर्व विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चर्चा करते हुए विशेष बजट की मांग किया और विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमन्त्री से मुलाकात के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना में बजट बढ़ोतरी को लेकर मांग किया गया है। वही नगर में बने शिवाजी स्टेडियम में शिवा जी की प्रतिमा, पेट्रोल पम्प के अनावरण एवं बने सड़क निर्माण का उद्घाटन व शिलान्यास करने को लेकर आमंत्रण पत्र दिया गया है। वही नगर पालिका क्षेत्र में नाली निर्माण हेतु ड्रेनेज सिस्टम में बजट की मांग किया गया है जिससे कि नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार से रुकावट ना आ सके। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पूरा प्रयास किया रहा है।
इस दौरान एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल पाण्डेय मौजूद रहे।