सांसद अफजाल अंसारी का महाकुंभ पर विवादित बयान, भीड़ और भगदड़ पर कसा तंज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

न्यूज़ डेस्क

ग़ाज़ीपुर (उत्तरप्रदेश)। के सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ स्नान को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर बवाल मच सकता है। शादियाबाद में संत रविदास जयंती समारोह में पहुंचे सांसद ने महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ को लेकर कहा,

“मान्यता है कि संगम तट पर स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और बैकुंठ जाने का मार्ग खुल जाता है। लेकिन जिस तरह की भीड़ इस बार दिख रही है, उससे तो लगता है कि नर्क में कोई बचने वाला ही नहीं है, उधर पूरा हाउसफुल हो जाएगा!”

ट्रेनों में तोड़फोड़ और भगदड़ का डरावना मंजर

महाकुंभ की भारी भीड़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। ट्रेनों में अफरातफरी का आलम यह है कि यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर घुस रहे हैं, महिलाएं और बच्चे डर के मारे सहम गए हैं।

अफजाल अंसारी ने कहा।

“मैंने अपनी आंखों से देखा कि तोड़फोड़ करने वालों की उम्र 15 से 20 साल के बीच थी। हमारे और आपके घरों के बच्चे ही ये सब कर रहे हैं। पुलिस लाचार नजर आ रही है और टिकट चेकर्स (टीटी) ने भी अपना काला कोट उतारकर झोले में रख लिया है कि कहीं भीड़ उनकी पिटाई न कर दे,”

भगदड़ में कई मौतें, पर असली आंकड़ा अब भी अज्ञात

इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि आयोजक भी हालात का सही अनुमान नहीं लगा सके। भगदड़ मचने से न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा बैठे, लेकिन सही आंकड़ा अब तक सामने नहीं आ पाया है।

जो लोग किसी तरह लौटकर आ रहे हैं, वे वहां के खौफनाक मंजर का बखान कर रहे हैं। उनका कहना है कि हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि जान बचाना ही सबसे बड़ी चुनौती बन गया था।

सांसद के बयान से मचेगा बवाल?

अफजाल अंसारी का यह बयान जहां कुछ लोगों को कड़वी सच्चाई लग रहा है, वहीं इसे महाकुंभ की धार्मिक भावना का मजाक उड़ाने के रूप में भी देखा जा रहा है। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?