



न्यूज़ डेस्क
गाजीपुर: मरहूम मुख्तार अंसारी के आईएसआई 191 गैंग से जुड़े बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी और उनके तीन साथियों पर रंगदारी मांगने और धमकी देने का एक नया मामला दर्ज हुआ है।
कासिमाबाद कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
पीड़ित गोपाल जायसवाल ने पारिवारिक संपत्ति को लेकर दबाव बनाने और धमकाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि रियाज अंसारी और उनके साथियों ने 15 लाख रुपये की मांग की थी। डर की वजह से उन्होंने करीब ₹90,000 अपने भतीजे शकील के जरिए अंसारी को दे भी दिए थे।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
रियाज अंसारी को 31 दिसंबर को फर्जीवाड़े के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इससे पहले भी उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।
परिवारिक संपत्ति विवाद का मामला
पीड़ित के अनुसार, उनके पारिवारिक विवाद में उनकी भाभी ने अपनी कुछ जमीन रियाज अंसारी के नाम बैनामा कर दी थी। इसके बाद रियाज अंसारी और उनके दामाद ने जबरन उनके घर पर कब्जा कर लिया। इसी को लेकर 5 जनवरी 2024 को भी एक मुकदमा दर्ज हो चुका है।
चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस नए मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।