प्रसव के दौरान जच्चा की मौत,नवजात की हालत गम्भीर, डीएम ने जांच टीम किया गठित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक महिला चिकित्सक सहित चार सदस्यी जांच टीम किया गठित

परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही से एक विवाहिता की प्रसव के दौरान मौत हो गई जबकि नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जैत गांव निवासी
ममता देवी पत्नी कमलेश 28 वर्ष की डिलीवरी के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दो दिन पूर्व भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा था कि मंगलवार की दोपहर अचानक चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसव बाद ममता की मौत हो गयी। जिस पर परिजनों द्वारा चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया गया।

वही परिजनों ने बताया कि नवजात की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे भर्ती कर लिया गया है उधर इसकी सूचना पुलिस को हुई तो शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी। 

पीड़ित पति ने बताया कि पूर्व में मेरे एक लड़के और एक लड़की है और यह तीसरी डिलीवरी थी जिसको लेकर भर्ती कराया गया था। मंगलवार दोपहर बाद बेटी जन्म ली उसके बाद चिकित्सकों द्वारा कुछ बताया नहीं गया बल्कि टाल मटोल करते हुए हालत गंभीर दिखाकर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इसके बाद सूचना मिलेगी पत्नी की मौत हो गई, इस पर अस्पताल संचालक से वार्ता की गई तो उनके द्वारा कुछ नहीं बताया गया।

प्रसूता की मौत मामले में डीएम ने बैठाई जाँच

सोनभद्र नगर में एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत की खबर को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने संज्ञान
में लेते हुए प्रकरण की जांच हेतू चार सदस्यी टीम गठित करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार को निर्देश दिया।
वही सीएमओ ने बताया कि खबरों के माध्यम से पता चला है कि जिला मुख्यालय स्थित जीवनदीप हॉस्पिटल घोरावल स्टैंड कम्हारी के समीप है, उसमें प्रसूता की मौत हुई है। जिस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर चार सदस्यों की टीम गठित की गई। जिसमें डॉक्टर गुलाब शंकर और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत पाल, फिजिशियन डॉक्टर राजेश एनेस्थेरेस्ट व डॉ मोनिका स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल है , इनको जांच के लिए आदेश कर दिया गया है जिन्हें तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए गए निर्देश।

Leave a Comment