बद्री प्रसाद गौतम
15 वर्षों से उपेक्षित सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध।
सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बेलछ ग्राम सभा टोला टेकमा से पटवध मोरैईया पहाड़ी 2 किमी सड़क का निर्माण 15 वर्षों से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा न होने के कारण पहाड़ी ग्रामीण अंचल के महिला पुरूष बच्चों ने जबरदस्त विरोध कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग किया है।
इस सम्बंध में श्याम नारायण सिंह गौड़ प्रधान बेलछ ने बताया कि 3 पंचवर्षीय योजना के पूर्व से ग्राम सभा की ओर से बेलछ टोला टेकमा से पटवध मोरैईया पहाड़ी पुलिया तक दो किमी सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी डालकर कर छोड़ दिया गया है।
जो वर्षांत के दिनों में महिला पुरुष बच्चों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वाहनों को कौन कहे आम जनमानस को अब पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। जब इस सम्बंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दर्जनों बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया। जिससे पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के महिला पुरुष बच्चे सभी ने सड़क न बनने को लेकर जबरदस्त विरोध किया गया है।
उक्त सम्बंध में गुलाब चेरो, बच्चा यादव, रामसागर, सहदेव, राम-लखन, गुलाब श्रीराम टेकाम इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से स्थली निरीक्षण करा कर अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग किया है।