अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की मासिक बैठक बुधवार को आहूत की गई जिसमें संघ के आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर अगर किसी भी कर्मचारी का कार्य स्थल पर कार्य से संबंधित कोई शोषण या स्थानांतरण होता है तो पीड़ित कर्मचारी से संघ द्वारा उक्त विषय में पत्र प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बैठक में संघ भवन हेतु प्रस्ताव भी रखा गया जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि अगले माह जनपद स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। जिस के लिए सभी सदस्य निर्धारित शुल्क संघ के कोष में जमा कर दें।
बैठक में सीएचओ संघ,आरबीएसके संघ, एएनएम संघ, स्टाफ नर्स संघ द्वारा किसी प्रतिनिधि के द्वारा प्रतिभाग नही किया गया न ही अपनी कुछ समस्या रखी गई। उक्त मीटिंग में मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी,डॉ विनोद कुमार,सुनील श्रीवास्तव, अमित सिंघल, अवनीश मिश्रा, संजीत कुमार,कृष्ण चौबे, छाया एवं नमिता होरो सहित अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।







