अमित मिश्रा
27 दिसम्बर को पहला मैच रामगढ़ और नगवां के बीच
दूसरा मैच मेरठ और चोपन के बीच खेला जाएगा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में विधायक खेल महाकुम्भ का उद्घाटन सदर विधायक भूपेश चौबे में हाइडिल मैदान में फीता काटकर दोनो टीमो के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। इस खेल महाकुम्भ का उद्घटान मैच दुद्धी और ओबरा के बीच खेला गया जिसमें ओबरा की टीम ने 30 रनों से यह मैच जीता।
इस दौरान विधायक भूपेश चौबे , सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत , नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह , डॉ एचपी सिंह व भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला के द्वारा टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया गया। वही दुद्धी की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। ओबरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओबरा के तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिद्धांत ने 51 गेंदों में 90 रन, रोशन ने 39 गेंदों में 56 रनों का स्कोर बना अपना योगदान दिया।
वही जवाब में उतरी दुद्धी की टीम ने विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में मात्र 163 रन ही बना सकी। दुद्धी की तरफ से स्कोर का पीछा करते हुए सागर ने 58 गेंदों में शानदार 107 रन बना कर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस तरह ओबरा की टीम ने यह मैच 30 रनो जीत अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।
मैच के बाद ओबरा टीम को जीत दिलाने वाले सिद्धार्थ को भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता के हाथों से मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विधायक खेल महाकुम्भ का 27 दिसम्बर को पहला मैच रामगढ़ व नगवां के बीच और दूसरा मैच मेरठ व चोपन के बीच खेला जाएगा।