संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। तहसील के अंतर्गत बोझ गांव में मिर्च तोड़ने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना तब हुई जब मुन्नी देवी और उनकी बेटी निशा सुबह-सुबह खेत में मिर्च तोड़ने गई थीं। पड़ोस की प्रभावती ने निशा पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। प्रभावती ने अपने पति हीरा और बेटे सूरज को बुला लिया और तीनों ने मिलकर निशा पर हमला किया। जब मुन्नी अपनी बेटी को बचाने पहुंची, तब उसकी भी पिटाई की गई।
ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने गांव के लोगों से संयम बरतने और समझदारी से काम लेने की अपील की है। निशा की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।