विधायक ने डिजिटल पाठशाला का किया उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन

गांव के बच्चों को आधुनिक डिजिटल युग का मिलेगा ज्ञान
दिल्ली की संस्था ने ह्रर्रा ग्राम पंचायत में स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

कोन(सोनभद्र):-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा में डिजिटल साथी फाउंडेशन की तरफ से गांव में डिजिटल युग की पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास पाठशाला का शुभारंभ किया गया है जिसकी उद्घाटन सदर विधायक भूपेश चौबे व डिजिटल साथी के सीईओ वेद प्रकाश ओझा ने सयुक्त रूप से शुक्रवार को किया डिजिटल साथी फाउंडेशन के सीईओ वेद प्रकाश ओझा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस डिजिटल पाठशाला खुलने से क्षेत्र के आसपास के बच्चे जो कक्षा एक से आठ तक के छात्र है उनको निःशुल्क शिक्षा मिलेगी उन्होंने बताया कि अभी हमारी संस्था चोपन ब्लाक में शुरुआत की है आगामी वित्तीय वर्ष में कोन ब्लाक में भी डिजिटल साथी के माध्यम से खुलने जा रहा है बताया यह को स्मार्ट क्लास बनाया गया है जिसमें बच्चों को फिजिकल क्लास के साथ साथ बच्चों को डिजिटल रूप से भी पढ़ाया जाता है जो नई शिक्षा नीति 2020 के ICT का उपयोग करते हुए बच्चों को शिक्षा के लिए तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। जिसका सपोर्ट स्माइल फाउंडेशन दिल्ली ने किया है

वही सदर विधायक द्वारा उक्त संस्था की तरफ से स्मार्ट क्लास वह भी निःशुल्क खुलने से बताया कि यह एक क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा इस क्षेत्र के बच्चों को कम्प्यूटर के माध्यम से पूरे दुनिया मे क्या हो रहा है यह आधुनिक तरीके से बताया जा रहा है जो मोदी जी का सपना साकार हो रहा है जो भी अभिभावक अपने बच्चों को गरीबी के कारण बाहर नही भेज पा रहे है वह अपने बच्चों को इस संस्था के माध्यम से डिजिटल पढ़ाई करा सकते है वही ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने कहा कि इस संस्था द्वारा हमारे गांव में पाठशाला खोल कर गरीब बच्चों व लड़कियों के लिए सुनहरा अवसर दिया है जिसकी प्रसंसा की जाय कम है इस शुभारंभ के मौके पर मुख्य रूप से नसीम अहमद, मुस्कान,सुनील यादव,वेद प्रकाश आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।