आग तापने के दौरान कपड़े में लगी आग, महिला झुलसी, रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के बुटबेढवा ग्राम पंचायत में बीती रात्रि को आदर्श नगर निवासी पुजा देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्त्नी विजय कुमार पशु विभाग में कार्यरत हैं शांम को घर में आग ताप रही थी कि नाइटी में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड के कारण घर में ही आग जलाकर ताप रही थीं।

आग नाइटी के साथ-साथ स्वेटर में आग पकड़ ली। जिसके कारण शरीर जलने लगा। अपने आप को जलता देख उक्त महिला के शोर मचाने पर घर के लोग समेत पड़ोसी वहां पहुंचे तथा आग को बुझा कर उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज अस्पताल लाया, जहां उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।