सोनभद्र में वृक्षारोपण अभियान से गूंजा संदेश,“हर पेड़ से जुड़ी है सांसों की आस” : संदीप मिश्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । नगवा ब्लॉक के कजियारी गांव में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर संयोजक संदीप मिश्रा ने लोगों से प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पेड़ सिर्फ हरियाली ही नहीं, जीवन की सांसें हैं। जनपद को हराभरा बनाना हम सबका नैतिक दायित्व है।

संदीप मिश्रा ने उपस्थित लोगों को नागरिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी और परिवार एवं समाज में एकता बनाए रखने के महत्व पर भी बल दिया। कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एकजुट परिवार और स्वच्छ वातावरण ही सुखी जीवन की नींव हैं।

कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण किया गया और वृक्ष संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर माधव खरवार, सिपाही बिंद, ईश्वर प्रसाद, बबलू प्रजापति, बबुन्दर यादव, संदीप प्रजापति, बाबूलाल अग्रहरी, भागीरथी खरवार, मुकेश खरवार, विमलेश यादव, रामनरायण प्रजापति, राजेश प्रजापति, गोविंद प्रजापति, फुलगेना बारमति, कतवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अभियान के माध्यम से क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?