



अमित मिश्रा
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज नगर में चंडी तिराहा से बढ़ौली चौक तक पश्चिमी पटरी पर बनाए जा रहे नाले के निर्माण कार्य को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रूबी प्रसाद और अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि नाले के निर्माण में न तो जल निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है और न ही मानक अनुरूप सामग्री का प्रयोग हो रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि इसी तरह निर्माण कार्य चलता रहा तो मानसून में भारी जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है, जिससे नागरिकों और व्यापारियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
व्यापारी संघ का कहना है कि नगर के कई स्थानों पर नालों को आपस में जोड़ा नहीं गया है, जिससे पूरे नगर में जलनिकासी बाधित हो सकती है और जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। उन्होंने मांग की है कि पहले पूरे नगर के नालों को जोड़ने की कार्ययोजना तैयार की जाए और जब तक मानसून समाप्त नहीं होता, तब तक निर्माण कार्य स्थगित कर दिया जाए। साथ ही मानसून के बाद स्थलीय निरीक्षण के बाद ही निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो।
ज्ञापन सौंपते समय व्यापारी संघ के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जिनमें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बसल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, युवा व्यापार जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, सब्जी मंडी अध्यक्ष श्याम बाबू, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, नगर महामंत्री राजेश जायसवाल, बलराम सोनी व जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।
संघ ने नगर पालिका से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है ताकि संभावित संकट से पहले समाधान निकाला जा सके।