ट्रेन के चपेट में आने से दिमागी रूप से विक्षिप्त युवक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पिन्टू अग्रहरी

दुद्धी (सोनभद्र) । कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक दिमागी रूप से विक्षिप्त युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस में भेज दिया। मृत युवक की पहचान 18 वर्षीय सत्येंद्र बैगा पुत्र अशोक बैगा निवासी खोखा के रूप में किया गया।

2 दिन पूर्व चोरी के शक में बैठाया गया था थाने

घटना के बाबत बताया गया कि सत्येंद्र दिमागी रूप से कमजोर था तीन दिन पूर्व अपने गांव खोखा से किसी गाड़ी पर बैठ कर दुद्धी आ गया था। दिन भर वो इधर-उधर घूम रहा था इसी दौरान बिडर गांव के समीप खड़े एक बाइक को सतेंद्र व दो अन्य लोग इधर-उधर कर रहे थे तभी मौजूद लोगो ने बाइक चोरी करने के शक में तीनों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों से पूछ ताछ के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वही सत्येंद्र को लेने उसके दादा राजाराम आए थे। रात हो जाने के कारण दोनो धनौरा गांव में रिश्तेदार के यहां ठहरे रात को खान खाकर सोए ही थे की सत्येंद्र भोर में उठकर पास में ही मौजूद रेलवे ट्रेक पर चला गया जहा वो ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment