अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य मे भारतीय जनता पार्टी जनपद के चारो विधानसभा मे पद यात्रा आयोजित किया जा रहा है। पार्टी द्वारा 6 नवंबर को सदर विधानसभा यात्रा कि तैयारी को लेकर विधानसभा के तीन मण्डल की बैठक अलग अलग स्थानों पर सम्पन्न हुई। गुरुवार को चुर्क मण्डल कि बैठक एक निजी विद्यालय चतरा चट्टी पर सम्पन्न हुयी, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल व विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे मौजूद रहे। वही चतरा मण्डल कि बैठक रामगढ़ बाजार स्थित आदि शक्ति मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल का मार्ग दर्शन कार्यकर्ताओ प्राप्त हुआ। वही नगवां मण्डल कि बैठक ब्लॉक सभागार नगवां मे सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक मे 6 नवंबर की होने वाली पदयात्रा कि समीक्षा व आगे कि रणनीति तय की गयी साथ ही राबर्ट्सगंज के सभी बूथों पर सरदार बल्लभ भाई पटेल का चित्र सभी बूथ अध्यक्षों को दिया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल ने कहा कि पद यात्रा अभियान सरदार बल्लभ भाई पटेल की एकता समर्पण और राष्ट्रभक्ति कि भावना से प्रेरित है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।
उन्होंने कहा कि चारो विधानसभा में निकाले जानी वाली पद यात्राएं 8 किलोमीटर की होंगी। यात्रा के हर पड़ाव पर सभा और अंत मे जनसभा आयोजित होगी। इन जन सभा मे सरदार पटेल के विचारों का मंचन किया जायेगा। कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि यह अभियान जनआंदोलन का रुप और हर गांव नगर व मोहल्ले मे सरदार पटेल के विचारों कि ज्योति प्रज्जवलित करें।
बैठक को संबोधित करते हुए काशी प्रान्त के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा कि विधानसभा स्तर पर 6 नवंबर को रामगढ बाजार से चतरा बाजार तक जो पदयात्रा का आयोजन किया गया है। वह पदयात्रा 8 किलोमीटर की होगी जिसमें युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के सभी वर्गाे कि सक्रिय भागीदारी हो। इसके लिए योजना पूर्वक कार्य करना होगा।
बैठक को संबाधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान को समाज तक पहुंचाना और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना है। कार्यक्रम मे विभिन्न वर्गाे की भागेदारी होगी सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, दृढ़ संकल्प और त्याग का प्रतिक है। भाजपा केवल राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि यह संस्कार, सेवा और समर्पण का आंदोलन है।
इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, अमरेश पटेल, अनूप तिवारी, मनोज सोनकर, योगेन्द्र बिन्द, दिलीप चौबे, लक्षनदेव खरवार, ओमप्रकाश यादव, सुभाष पाठक, धनंजय दूबे, जयराम वर्मा, जितेन्द्र सिंह व सभी तीनों मण्डल के शक्ति केन्द्र संयोजक व मण्डल पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







