प्रभु यीशु का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद के सेंट मेरिज चर्च में ईसाई समुदाय ने क्रिसमस का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर गॉड यीशु के जन्म के गीत गाए गए, पूजा और आराधना की गई और आरती भी की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर जैकब डी सोजा ने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को इस संसार में भेजा। उन्होंने कहा कि ईश्वर नहीं चाहते कि मनुष्य अपने पाप के कारण मर जाए, बल्कि वह चाहते थे कि बालक यीशु के द्वारा मनुष्य को पापों से मुक्ति मिले।

कार्यक्रम के दौरान बालक यीशु के गीत गाए गए, पवित्र बाइबल का पाठ पढ़ाया गया और अलग-अलग आवश्यकताओं के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में फादर जैकब डिसोजा, सिस्टर तेरेन सिस्टम लिली, टॉमी सर, साजू सर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।