ठाकुर प्रसाद स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित हुये साहित्यकार डॉ हेमन्त शर्मा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। माँ शारदा शिक्षा एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा साहित्यकार स्व० ठाकुर प्रसाद सिंह का जन्म शताब्दी समारोह धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, डॉ० हेमन्त शर्मा, डॉ० इन्दीवर, डॉ० उमेश सिंह व डॉ० वशिष्ठ अनूप, मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् डॉ० अजय कुमार सिंह व प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि तथा आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री ने डॉ० हेमन्त शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेमन्त शर्मा हम जैसे लोगो के मार्गदर्शक है उनसे हमेशा कुछ न कुछ सिखने से इच्छा रहती है।

ट्रस्ट द्वारा द्वितीय सम्मान हिन्दी के जाने-माने लब्ध प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार व टीवी 9 के न्यूज डायरेक्टर डॉ० हेमन्त शर्मा को दिया गया। ट्रस्टी के द्वारा डॉ० हेमन्त शर्मा को अंगवस्त्रम, प्रसस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व 51000.00 रुपये का चेक दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० वशिष्ठ अनूप ने डॉ० हेमन्त शर्मा के बारे में कहा की उन्होने युद्ध में अयोध्या सहित कई किताबे लिखी है लेकिन होलियाना मूह में जो लिखा है वो सांस्कृतिक रूप से दरिद्र हो रहे समाज को चेतावनी है। होली सिर्फ एक त्योहार नहीं है इसे आपको समझना होगा।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उमेश सिंह व डॉ० इन्दीवर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या० डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने वकुर प्रसाद सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की ठाकुर प्रसाद अदभुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, उनके नाम पर दिया जाने वाला यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर का हो इसी शुभकामना के साथ आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन भोलानाथ मिश्र ने किया, इस अवसर पर डा० वी०सिंह, डा० संजय सिंह, डा० अनुपमा सिंह, रामनाथ शिवेब्द, कृष्ण मुरारी गुप्ता विनोद जालान, आनन्द सिंह, डॉ० मालती शुक्ला, डॉ० अरूणेन्द संदल, इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

446
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।