Search
Close this search box.

सपा दुर्दांत अपराधियो का प्रोडक्शन हाउस, सीईओ अखिलेश यादव व शिवपाल ट्रेनर है:योगी आदित्यनाथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मझवां विधानसभा उप चुनाव को लेकर आप सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मां विंध्यवासिनी की धरती को नमन किया और सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन झूठ और फरेब का गठबंधन है। सपा दुर्दांत अपराधियो का प्रोडक्शन हाउस है जिसके सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेनर शिवपाल यादव है।

मझवां विधानसभा क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह धरती सिद्धि, स्वामियों और संतो की है जिसको नमन करते हुए सभी को प्रणाम करते हैं। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है, आज विकास के लिए हांथ नही फैलाना पड़ता है, विकास खुद चलकर आता है। कभी यह धरती खनन और भू माफिया के लिए पहचानी जाती थी, आज मां विंध्यवासिनी के नाम से मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय है।


फ्रांस के सहयोग से सोलर एनर्जी का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था। इंडी गठबंधन झूठ और फरेब का गठजोड़ है, किसी को खटाखट रुपया मिला क्या। यह मां की पूज्यनीय धरा है जहां स्त्रियों की पूजा होती है वहां भगवान बिराजते है। सपा पर हमला करते हुए कहा कि देख सपाई बिटिया घबराई , यह एक प्रोडक्शन हाउस बन गया है, गुंडों और अपराधियों का जिसके सीईओ अखिलेश यादव है और ट्रेनर शिवपाल यादव है ।

समाजवाद पहले अच्छे नेताओं की पहचान थी जिसने कई बड़ी लड़ाइयां लड़ी थी। आज सपा अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी बनकर रह गई है। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के किसके लोग थे। सपा दुर्दांत और अपराधी की पार्टी बनकर रह गई जहां ये तैयार होते हैं। इनके एजेंडे में विकास नहीं है केवल परिवार का विकास ही है अव्यवस्था और अराजकता में विश्वास रखते हैं।

मझवां विधानसभा में चुनावी जनसभा रैली में मंच पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री एसपी सिंह बघेल, मंत्री आशीष पटेल, सांसद विनोद बिंद, प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य, विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक भूपेश चौबे, विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, काशी प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित सांसद और विधायक मौजूद हैं ।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat