चकबंदी कार्य में धांधली के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम सभा मारकुंडी में चल रहे चकबंदी कार्य में तथाकथित लोगों द्वारा धांधली करने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत भवन मारकुंडी पर चकबंदी अधिकारियों का घेराव कर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि गांव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के लोग चकबंदी लेखपाल पर जबरदस्ती दबाव बनाकर मनचाहा काम करवाने के फिराक में पड़े हैं। मारकुंडी पंचायत भवन पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव के दो सरहंग व्यक्तियों के खेतों की चकबंदी लेखपाल द्वारा पैमाईश करने पर पता चला कि इन लोगों का लगभग दस से पंद्रह बीघा ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। इसे बचाने के लिए इन लोगों ने हाइकोर्ट का भी चक्कर लगाना शुरू कर दिया है। प्रधान प्रतिनिधि सूरज यादव ने बताया कि जहां जहां भी सरकारी जमीन पर सरहंग व्यक्तियों का अवैध कब्जा है, उन्हें बेदखल कर वह जमीन भूमिहीनों को पट्टा की जाएगी। यदि अवैध कब्जाधारी जमीन को नहीं छोड़ते तो प्रशासन का सहारा लिया जाएगा। यह गरीबों के हक़ की लड़ाई है, किसी भी सूरत पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। धरना दे रहे लोगो ने चकबंदी अधिकारी वर्मेश्वर उपाध्याय, सहायक चकबंदी अधिकारी चंद्रभूषण, चकबंदी कर्ता अंगद राय को पूरे प्रकरण से अवगत करवाया। ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से मदन मोहन यादव, शुभम गुप्ता,अवधेश, शंकर, मुन्ना,सुरेंद्र यादव, शशिपाल, राम मूरत,संजय,अनार, राम चंदर, वशिष्ठ कुशवाहा, गुलाब, नबी, पारस सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?