विष्णु अग्रहरि
बीजपुर (सोनभद्र)। अवैध खैर की लकड़ी परिवहन करने वाले पिकअप वाहन को जरहा वन विभाग की टीम नें रेंजर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर पकड़ । अवैध खैर का बोटा लदे वाहन को छोड़कर चालक फरार हो गया। वाहन को जरहा रेंज ऑफिस लाया गया । पकड़े गए अवैध खैर की लकड़ी व वाहन के साथ तस्करों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।
वन विभाग के जांच में पता चला कि वाहन में खैर के कुल 58 बोटे थे, जिनकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। वाहन को रेंज ऑफिस लॉकर में फर्द बरामदगी कर सीज कर दिया गया है। यह पूरा मामला सोनभद्र के जरहा रेंज का बताया जा रहा है।
जरहा वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर वाहन को पकड़ा गया हैं, अवैध खैर की लकड़ी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं ।
इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। सोनभद्र प्रशासन ने अवैध खैर की लकड़ी परिवहन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।