



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के ओरगाई गांव के समीप बीती रात साइकिल सवार 52 वर्षीय व्यक्ति की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई, इसकी जानकारी परिजनों को आज सुबह हुई तो कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी चरण पुत्र गुलाब 52 वर्ष निवासी बिच्छी कल देर शाम ओरगाई गांव में चल रहे कथा प्रवचन सुनने के लिए साइकिल से गये थे,जिनका आज ओरगाई मोड़ के समीप मुख्य मार्ग के सड़क किनारे गड्ढे में व्यक्ति के गिरने सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
वही इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया, परिजनों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर इतने बड़े गड्ढे में आए दिन हादसे को दे रहे।