रासलीला के प्रथम दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का सजीव मंचन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नौ दिवसीय श्री कृष्ण रासलीला का हुआ भव्य शुभारंभ

श्री कृष्ण मयूर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सोनभद्र नगर के रामलीला मैदान में बुधवार की रात नौ दिवसीय भव्य श्रीकृष्ण रासलीला का शुभारंभ हुआ। रासलीला के प्रथम दिन कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जन्म का सजीव मंचन किया। जिसको देखकर श्रद्धालु हर्षित हो उठे। वही वृंदावन से आए कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति ने माहौल को आनंदित बनाए रखा। श्रीकृष्ण जन्म के अलावा कलाकारों ने श्री कृष्ण मयूर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।


रासलीला की शुरूआत में आरती का कार्यक्रम हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूजन-अर्चन की। इसके बाद कलाकारों ने मंचन करते हुए दिखाया कि नंद के घर जब भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उल्लास था तो ब्रज में नंद के घर जमकर खुशियां मनाई गईं। बधाई गीत से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। हर तरफ – नंद घर गोपाल आयो, जय कन्हैया लाल की, आदि जयघोष लगाए गए। मंचन की मनमोहक प्रस्तुति ने श्रीकृष्ण के भक्तों को शुरू से अंत तक पंडाल में रोके रखा।


इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, रामप्रसाद यादव, पवन जैन, कृष्ण मुरारी गुप्ता अध्यक्ष सचिन गुप्ता, महामंत्री धीरज जलान, कोषाध्यक्ष बचाऊ पांडे, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, धर्मेश बाबू, मनोज सिंह, विधु शेखर, सन्नू केसरी, हर्षवर्धन, बृजेश शुक्ला, अनिल पांडे सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Comment

706
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?