जल जीवन मिशन प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

दुद्धी (सोनभद्र) । जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता डब्लू क्यू आई ई सी – योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन (एस.डब्लू.एस.एम) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी इन्फोटेक सॉल्यूशन के माध्यम से जनपद सोनभद्र के विकासखंड बभनी में खंड विकास अधिकारी (प्रभारी) अरुण कुमार सिंह सचिव सहायक विकास अधिकारी (प्रभारी)रामदर्शन यादव, सचिव राजबहादुर सिंह, JE काशी नाथ एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर चमेली देवी जी की उपस्थिती में विकासखंड स्तरीय कार्यशाला एवं जल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व स्तर ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम जैसे – नुक्कड़ नाटक,स्वच्छता मेला,स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, पेयजल की बैठक, वॉल राइटिंग,कार्यशाला, आंगनबाड़ी की बैठक एवं स्कूल मैं कोर कमेटी का गठन एवं कला प्रतियोगिता एफo टीo केo यूजर्स महिलाओं के मध्य जल गुणवत्ता परीक्षण तथा वाटर टेस्टिंग अप्लोअडिंग सेंपल टेस्ट जागरूकता कार्यक्रम तथा जल जनित बीमारियों के प्रकोप हेतु ग्राम जनमानस के रूप में पेयजल आपूर्ति तथा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल एवं टीम को जागरूक करते हुए। इसी मौके पर खंड विकास अधिकारी (प्रभारी) सहायक विकास अधिकारी (प्रभारी) सचिव एवम ब्लॉक के अन्य अधिकारी गड़ आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को गांव की तरफ रवाना किया गया।
इस मौके पर इन्फोटेक सॉल्यूशन टीम के जिला परियोजना समन्वय अतुल सिंह
सहायक जिला समन्वय रोहित गुप्ता
मास्टर ट्रेनर अनिल सिंह, एवं टीम गोलू सैनी, सुधीर, शीतल शुक्ला, आवृति, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment