एक दिवसीय कार्यशाला में किसान भाइयो को उन्नत खेती की दी गयी जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

विकसित कृषि संकल्प अभियान का हुआ एक दिवसीय कार्यक्रम

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)।  जनपद के विकास खण्ड चतरा में ग्राम पंचायत विरधी, संडी, सिंदूआरी, मगरहथा, संडा, नरोखर, पिथौरी, अईलकर, बनौली में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया जिसमे कृषि विभाग के अधिकारी, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी एवं कृषि विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि एवं कृषकों के उत्थान के लिए जानकारी दी गई।

जिसमे मुख्य रूप कृषि विभाग पशुपाल विभाग उद्यान विभाग की समस्त योजनाओं के साथ साथ कृषकों की आय वृद्धि के लिए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा डी आर भारद्वाज, डॉ सुदर्शन मौर्य एवं डॉ सूजन मजूमदार ने सब्जी की खेती से किसान भाई अपनी आय में कैसे वृद्धि करे इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिए।

कार्यक्रम में आए हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एम पी सिंह, डॉ दीपक प्रजापति एवं डॉ संजीव राव धान्य फसलों से कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के लिए कृषकों को जानकारी दी गई इसके बाद जिला कृषि अधिकारी डॉ एचके मिश्रा ने जनपद में राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपस्थित बीज एवं सम सामयिक खेती के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दिए।

कार्यक्रम आए हुए भूमि संरक्षण अधिकारी चोपन के के वर्मा द्वारा विभागीय योजना जल संरक्षण समतली कारण की उपस्थित कृषकों को जानकारी दिए कार्यक्र में सहायक विकास अधिकारी कृषि राकेश कुमार सिंह ने कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे समस्त योजनाओं के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दिए

इस कार्यक्रम में कृषि विभाग से अंशिमा सिंह, नरेंद्र पाल, सर्वदा नंद यादव, सौरभ सिंह, अंकुर सिंह, मुरली मनोहर सिंह के साथ प्रगतिशील कृषक शिव प्रकाश सिंह, राजबली सिंह, हरिहर सिंह, दशरथ मौर्य, सूर्यपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, के साथ साथ प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लगभग 200 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?