अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के तिलौली बागपोखर सतौहा मार्ग पर सड़क सुरक्षा के लिए लगे बोर्ड चोरी होने के मामले में पुलिस ने सूचना पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मेसर्स ज्ञान गंगा एसोसिएट्स के सर्वेश कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तिलौली बागपोखर सतौहा मार्ग के सेफ्टी कार्य में मेसर्स ज्ञान गंगा एसोसिएट्स लखनऊ के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। जिसमें मेसर्स ज्ञान गंगा एसोसिएट्स लखनऊ के द्वारा रेक्ट्रो रिफलेक्टिव बोर्ड लगवाया जा रहा है। जिसमें से धीरे- धीरे करके महीनो में 100 से भी ज्यादा बोर्ड चोरी हो गये हैं। जिसकी जानकारी दो तीन दिनो पहले हुई। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।







