अमित मिश्रा
पुलिस ने तीन युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक अनुसूचित जाति की युवती के साथ घर में घुसकर तीन युवकों ने मारपीट व गलत हरकत की। वही पुलिस ने मिली सूचना पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच कर ही है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर मे अकेली थी। तभी गलत नियत से उसके के घर में तीन युवक घुस आए। आरोपित रिंकू ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। विरोध करने पर आरोपित रिंकू, पारस व कुन्दन ने उसका हाथ पकड़ लिया, जब उसने शोर गुल मचाया तो आरोपित उसे गालियां देते हुए उसके साथ हाथ, पैर, मुक्का से मारपीट करने लगे।
आरोपित रिंकू ने बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया तथा तीनो मिलकर सीने पर पैर से मारने लगे। उसके शोर करने चिल्लाने की आवाज तथा आस पास के लोगों की आहट को सुनकर तीनो आरोपित भाग निकले। जाते समय धमकी देते हुये कहे कि इस घटना की शिकायत कहीं करोगी तो जान से मारकर गायब कर देगें।
घटना के बाद वह खड़ा होने का प्रयास की किन्तु सीने में अत्यधिक चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गई। पुलिस ने मिली तहरीर पर इस मामले में तीनों आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।







