अमित मिश्रा
सोनभद्र। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक दुद्धी तुलसी निकेतन में आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा एवं मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राम विचार गौतम सेक्टर इंचार्ज, डॉ0ओपी मौर्या सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल तथा पन्नालाल जिला प्रभारी, उमेश कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष बसपा एवं संजय गोंड प्रभारी , बाबूराम प्रजापति प्रभारी रहे। बहन कु0 मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए बी0सागर जिलाध्यक्ष बसपा ने कहा की भारतीय संविधान के मान _सम्मान मर्यादा तथा इसके क्षमता मूलक एवं कल्याणकारी उद्देश्यों के विरुद्ध जाकर दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि विभाग में मनुस्मृति पढ़ाया जाने के प्रस्ताव का स्वाभाविक तथा इस प्रस्ताव को रद्द किए जाने का फैसला स्वागत योग्य कदम है।
मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम ने कहा की परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने खास कर उपेक्षितों व महिलाओं के आत्म सम्मान व स्वाभिमान के साथ ही मानवतावाद एवं धर्मनिरपेक्षता को मूल में रखकर सर्व स्वीकार भारतीय संविधान की संरचना की जो मनुस्मृति से कोई मेंल नहीं खाता है।अतः ऐसा कोई प्रयास कत्तई उचित नहीं है।
इसके पश्चात डा0 ओ0पी0 मौर्या जी ने कहा की बहुजन समाज पार्टी संविधान के अनुसार चलती है जो संतो महापुरुषों ने त्याग किया है ।और उस त्याग को हम भूलेंगे नहीं। बसपा के शासनकाल में सभी वर्गों का भला हुआ है । समाचार गौतम ने कहा अनु सूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक तथा गरीब तबके के उच्च वर्ग के लोगों को भी उन्होंने मुख्य धारालाने का काम किया। अविनाश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष बसपा ने कहा की सर्व समाज का हित बसपामें ही सुरक्षित है माननीय बहन कुमारी मायावती जी के कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है इस दौरान वक्ताओं में पन्नालाल डॉक्टर रामावतार चौहान जिला महासचिव, अमन मौर्य जिला मीडिया प्रभारी, पवन कुमार, संदीप कुमार विधान सभा अध्यक्ष दुद्धी, महेंद्र सेन महा सचिव आदि लोग रहें रहे ।