एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल पर आयकर विभाग का छापा, जांच दूसरे दिन भी जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महेन्द्र कुमार

बिजनौर(उत्तर प्रदेश)। एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी रही जारी ।

करीब 50 की संख्या में आयकर अफसरों की टीम धामपुर शुगर मिल मे 24 घंटे से कर रही जाँच।

आयकर टीम ने शुगर मिल अफसरों को एक मीटिंग हाल मे बैठाये रखा है।


मिल के सभी अफसरों के फोन कब्जे मे लिए गये है ।

शुगर मिल के गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात।

तीन से चार दिन चल सकती है आयकर विभाग की जाँच-सूत्र

थाना धामपुर क्षेत्र के शुगर मिल धामपुर का मामला

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?