राजन
मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धुरिया में चोरी करने वाले चार चोरो को पुलिस ने चोरी के आनाज कुल 249.05 किग्रा0, 02 गैस सिलेन्डर, 01 चुल्हा ,बर्तन व 01 समर सेबुल पम्प तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा मैजिक बरामद करते हुए गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौरा थाना पर हेमन्त कुमार सिंह प्रधानाध्यपक प्राथमिक विद्यालय धुरियाँ द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध विद्यालय का ताला तोड़कर रसोई घर एवं स्टोर रूम से 02 गैस सिलेन्डर एवं गैस चुल्हा ,एक बड़ा फगौना, 03 बोरी चावल,02 बोरी गेंहु, 10 किग्रा0 अरहर की दाल, थाली व स्टील का डब्बा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 317(e),303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में अज्ञात चोरो की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिया गया। जिस पर अहरौरा थाना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुदारन बाजार के पास से चार पहिया वाहन टाटा मैजिक (वाहन संख्या-UP65JT6084) सवार 04 शातिर चोर सूरज कुमार पुत्र संकठा निवासी ग्राम धुरिया, सूर्यभान पुत्र रामजीत निवासी ग्राम जिगना, मोनू कुमार पुत्र मुन्नू बिन्द निवासी ग्राम घाटमपुर व घनश्याम पुत्र स्व0 शिवधनी निवासी ग्राम जिगना थाना अहरौर को गिरफ्तार किया गया।।
वही मौके से गिरफ्तार चोरो के कब्जे से चोरी का आनाज कुल 249.05 किग्रा0, 02 गैस सिलेन्डर इण्डेन, 01 समर सेबुल 01 चुल्हा सिंगल बर्नर ,01 बड़ा भगौना एल्मूमिनियम ,06 थाली (स्टील) व 01 बड़ा डब्बा (स्टील) तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन को बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर धारा 317(e),303(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार चोरो को जेल भेजा गया ।







