पीएम आवास ग्रामीण के सर्वे में एजेन्ट के माध्यम से अधिकारी करा रहे वसूली:निगम मिश्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

विकास खण्ड चतरा में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन , सौपा ज्ञापन

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चतरा विकास खण्ड कार्यालय पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष निगम मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पीएम – सीएम आवास और विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन पत्र एडीओ आईएसबी को सौंपा।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष निगम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास का सर्वे ग्राम पंचायतों में चल रहा है जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने एजेंटों के माध्यम से पात्र लोगों से वसूली करायी जा रही है। जो लोग सुविधा शुल्क नहीं दे रहे हैं उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जा रहा है।

उन्होंने मांग किया कि जो सूची बनी हुई है उसे ब्लाक पर व ग्राम पंचायत सचिवालय पर 25 मार्च तक चस्पा की जाय जिससे ग्रामीणजन सूची को देख सकें। जिनका नाम छूट गया है वे समय रहते अपने नाम को चढ़वा सके और अपात्रों का नाम कटवा सके। श्री मिश्र ने चेताया कि यदि 25 मार्च तक ग्रामीण आवास सूची ग्राम पंचायत कार्यालय व खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर चस्पा नहीं करायी जाती है तो हम लोग बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी की होगी। आगे कहा कि नये खण्ड विकास अधिकारी जब से ब्लाक में आये है यहां के सभी अधिकारी कर्मचारी निरंकुश हो गये है। विकास कार्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है। यदि यही रवैया बना रहा तो ब्लाक कांग्रेस कमेटी ऐसे खण्ड विकास अधिकारी को निलंबित करने की मांग शासन से करेगी।


करमा ब्लाक अध्यक्ष वंशीधर देव पाण्डेय ने कहा कि जब से नये खण्ड विकास अधिकारी आये हुए है तब से ब्लाक में दलाल सकीय हो गये हैं। ग्रामीण आवास का सर्वे करने वाले कर्मचारियों का फोन स्वीच्ड आफ आ रहा है। घर बैठे ग्राम प्रधानों के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है जो शासन की मंशा के विपरित है।

वही राबर्ट्सगंज ब्लाक अध्यक्ष अमरेश देव पाण्डेय ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी के रवैये से जनता काफी नाराज दिख रही है। ब्लाक में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि बिना पैसे लिये कोई काम नहीं हो रहा है। इस तरह के भ्रष्टाचारी खण्ड विकास अधिकारी को कोई ब्लाक न दिया जाय क्योंकि जहां भी जायेंगे भ्रष्टाचार ही करेंगे।


धरना प्रदर्शन करने वालों में निगम मिश्रा, मोहरमनी पाठक, नागेन्द्र देव पाण्डेय, सलीम खां, लक्ष्मीकांत दूबे, निर्मला भारतीय, रुक्मीना भारती, कमलावती भारतीय, रामवृक्ष विश्वकर्मा, चन्द्रमोहन पाल, सुरेश विश्वकर्मा, अवधनाथ विश्वकर्मा, धीरेन्द्र दूबे, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विफनी देवी, सुगवा देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

819
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?