मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलो से जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विचार विमर्श

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीधा संवाद कर मतदाता सूची पुनरीक्षण, इपिक, जेण्डर रेसियों, बीएलए के नियुक्ति के सम्बन्ध में  विचार-विमर्श किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज मतदाता सूची, इपिक, शिकायतों के निस्तारण आदि के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक दल जिनके द्वारा अब तक बीएलए की नियुक्त नही की गयी है, वह राजनैतिक दल बीएलए की नियुक्ति अवश्य करा लें, बीएलए की नियुक्ति हो जाने से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान इपिक रेसियों, जेण्डर रेसियों को बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में काफी सकारात्मक सहयोग मिलता है, जिससे कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में तेजी आती है।

उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल, मतदाताओं के नाम परिवर्धन, अपमार्जन, डुप्लीकेट मतदाताओं एवं अन्य किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं, जिसमें जॉच कराते हुए पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया जा सके, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान युवा मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुकी है, का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाये, मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर कहा कि मतदाता सूची इपिक रेसियों, जेण्डर रेसियों से सम्बन्धित यदि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो वह अवश्य जानकारी दें, जिससे कि समस्या का निराकरण ससमय किया जा सकें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा  विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, तहसीलदारगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, भाजपा के सुनील सिंह जिलामंत्री, समाजवादी पार्टी के अनिल प्रधान, जिला मीडिया सचिव (अपना दल) महेन्द्र सिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र रत्ना, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष  रमेश गौतम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के  जिलामंत्री नन्दलाल आर्य, निर्वाचन कार्यालय सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

819
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?