



अमित मिश्रा
O– रायपुर थाना क्षेत्र का मामला, देवरिया के हैं पीड़ित
O– आरोपी ने नाम बदलकर की ठगी, हाई-फाई जीवनशैली से उठे सवाल
सोनभद्र। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक द्वारा देवरिया जिले के आठ लोगों से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए लोगों ने रायपुर थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार रायपुर गांव निवासी मनोज पांडेय पुत्र वीरेंद्र बहादुर पांडेय ने अपना नाम बदलकर देवरिया जिले के पंकज मिश्रा, बिट्टू प्रसाद, दयानंद शर्मा, जितेंद्र यादव, आकांक्षा यादव समेत अन्य लोगों से रेलवे के ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए।
जब काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने आरोपी से संपर्क किया और अपना पैसा वापस मांगा। शुरुआत में आरोपी उन्हें आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में डराने-धमकाने लगा। इससे क्षुब्ध होकर सभी पीड़ित आरोपी के घर पहुंच गए और पैसे की मांग की। आरोपी ने उन्हें खुली धमकी दी — “जो करना है कर लो, पैसे नहीं दूंगा।”
आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
घटना की शिकायत पर जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो वह पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। रायपुर पुलिस अब उसकी तलाश में लगी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ठगी के पैसों से महंगी गाड़ी, घर, विद्यालय और जमीन खरीदी है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बिहार के भभुआ में बिना डिग्री के एक अस्पताल भी चला रहा था, जहां से ही वह पीड़ितों के संपर्क में आया और नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी की।
भविष्य अधर में, पीड़ितों की चेतावनी
पीड़ितों का कहना है कि जब तक प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी रकम वापस नहीं कराता, वे धरना स्थल से हटने वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि यदि न्याय न मिला तो वे आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
पूर्व में भी हुआ था मामला उजागर
इससे पहले पीड़ितों ने भभुआ थाने में भी आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कुछ पैसे (करीब 5 लाख रुपये) वापस किए गए थे। बिहार के कई प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
प्रशासन ने दिलाया भरोसा
इस मामले को लेकर सीओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही वैधानिक कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।