भारत शिक्षा और स्वास्थ्य मे सुधार से ही वैश्विक शक्ति बन सकता है:रमेश गौतम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। आम आदमी पार्टी ने  रचनात्मक अभियान के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा कला में साफ सफाई अभियान करके समाज को ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स करने का संदेश दिया। जिसमें बताया गया शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में सुधार किए बिना हम वैश्विक शक्ति नही बन सकते। कोरोना काल में देश की जनता को एहसास हुआ कि भारत में स्कूल और अस्पताल की कितनी खराब स्थिति है।

आम आदमी पार्टी रचनात्मक कार्य करके यह संदेश देना चाहती है कि भारत के आम नागरिक को अपने मौलिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने के साथ अपने मौलिक कर्तव्य को भी करना आवश्यक है।


दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ज़िला अस्पताल में मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन जरूरी जांच उपकरण और दवाई का अभाव दिख रहा है।

दुर्गा देवी महिला जिलाध्यक्ष ने कहा सरकारी अस्पताल जिनकी पहुंच पकड़ है उनके साथ और आम आदमी के साथ इलाज जांच में अलग अलग व्यवहार किया जा रहा है।

कमला प्रसाद जिला सचिव ने कहा मरीजों को सरकारी इलाज की जगह निजी नर्सिंग होम भेजा जा रहा है। दलालों को कमीशन, मरीजों को धोखा मिल रहा है।


अनवर अली माइनॉरिटी विंग ने कहा भाजपा राज में विधायक मंत्री जिन अस्पतालों को गोंद लिया है, वहां भी दयनीय स्थिति है।सरकार के दावे फेल है, जमीनी हकीकत बेहाल है।


राजेंद्र मौर्या विधान सभा संरक्षक ने कहा योगी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था का है बुरा हाल कही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नहीं,तो कही भवन बने हैं तो बिजली नहीं है।

इस स्वच्छता अभियान में प्रेम कन्नौजिया,सुरेंद्र पटेल, ललित पटेल,सुभाष, संजय विश्वकर्मा,सुनील पासवान शामिल रहें।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?