थानों पर आने वाले शिकायतों का त्वरित जांच कर करें करवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 डीएम व एसपी द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सुनी गयी जनता की समस्याएं-

0 सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में पड़ने वाले थानों पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं –

0 जनपद में प्राप्त कुल 203 प्रार्थना पत्रों में से कुल 121 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया

0 जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम करे निस्तारण निर्देश-

सोनभद्र। शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में पड़ने वाले थानों पर आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थानों पर “थाना समाधान दिवस” के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । जनपद में पुलिस से सम्बन्धित पूर्व से लम्बित 11 व प्राप्त 17 ( कुल 28) प्रार्थना पत्रों में से 19 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण तथा राजस्व से सम्बन्धित पूर्व से लम्बित 101 व प्राप्त 74 ( कुल 175) प्रार्थना पत्रों में से 102 का मौके पर ही निस्तारण किया गया (इस प्रकार कुल 203 प्रार्थना पत्रों में से 121 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया) जबकि शेष बचे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा ।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।